भागलपुर, मई 23 -- पूर्णिया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 23 मई से विशेष अभियान के तहत छूटे हुए लाभुकों का कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस अभियान के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के छूटे हुए पात्र लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत जिले के सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायत राज विभाग के कार्यपालक सहायकों के द्वारा सीएससी के वीएलइ के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा । इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, जिला मुख्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...