भागलपुर, अप्रैल 28 -- पूर्णिया। आपदा मित्रों, सखियां, गोताखोर, मास्टर ट्रेनर, राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले 28 अप्रैल को कार्य दिवस का बकाया राशि एवं नियमित मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बिहार राज्य पदाधिकारी की बैठक के बाद 28 अप्रैल को मागों संबंधित झंडा-बैनर तले बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर 9600 आपदा मित्रों/सखियों की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...