भागलपुर, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के आरडीडीई वीरेन्द्र नारायण के पूर्णिया स्थित आवास पर आठ घंटे से विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी चल रही है। सदर थाना के रामबाग के करीब सरना चौक के पास करीब 15 कट्ठा जमीन में आरडीडीई की विशाल विल्डिंग है। जहां फिल्हाल दो परिवार एवं दो छात्र किराए पर रह रहे हैं। सुबह सात बजे के आसपास एसवीयू के डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में दस की संख्या में पहुंचे टीम के सदस्य यहां पहुंचे थे। काफी देर तक भवन के ऊपरी तल्ले में स्थित आरडीडीई के आवास की चाबी की खोज की गई। बाद में भट्ठा बाजार स्थित उनके ससुराल से चाबी मंगाकर रेड शुरू की गई। रेड के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मुख्य दरवाजा बंद था। अंदर किसी अन्य को भीतर आने की अनुमति नहीं थी। आठ घंटे से चल रही रेड में क्या कुछ ह...