भागलपुर, मई 10 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों का निपटारा होगा। पूर्णिया समेत बनमनखी, धमदाहा और बायसी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय के लगभग 4700 लंबित मामले को चिह्नित किया गया है। चिन्हित मामलों के सभी पक्षकारों एवं पीड़ितों को संबंधित थाना के माध्यम से नोटिस भेजा गया है। वहीं प्री-लिटिगेशन के मामलों में राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक, बीएसएनएल एवं अन्य से संबंधित लगभग 11,800 बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है। वादों के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के लिए 15 पीठ का गठन किया गया है जबकि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के लिए एक-एक पीठ होंगे। संबंधित न्यायालय द्वारा बीत 30 अप...