भागलपुर, जुलाई 19 -- जानकीनगर। एक संवाददाता जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर तिलक गांव में शनिवार रात करीब 12 बजे भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जबकि दो भैंसें भी आग की चपेट में आकर झुलस गईं। घटना में घायल सहदेव मंडल को ग्रामीणों की मदद से तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वार्ड नंबर 05 में रात को अचानक लगी आग ने देखते ही देखते सहदेव मंडल, संजय मंडल और राजकुमार मंडल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपटों के कारण गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों घर पूरी तरह जल चुके थे। इस अग्निकांड में अनाज, कपड़े, बर्तन, ...