भागलपुर, फरवरी 11 -- पूर्णिया। स्कूल चलें हम अभियान के मद्देनजर आंगनबाड़ी के छह वर्ष के बच्चों की लाइन लिस्टिंग पहले से ही तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कितने आंगनबाड़ी केंद्र किस स्कूल के अंतर्गत आता है। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का नामांकन उत्सव माहौल में कराने के साथ नामांकन के समय ही उन्हें सभी किताबें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...