भागलपुर, नवम्बर 15 -- अमौर। एक संवाददाता इस बार चुनाव में नोटा ने एक बार फिर अमौर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार नोटा का वोट प्रतिशत कुछ कम रहा है। इसके बावजूद नोटा ने चुनावी मैदान में जीत का दावा करने वाले चार प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि कई मतदाता इस बार भी चुनाव मैदान में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में से किसी को भी पंसद नहीं किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में जहां नोटा में 4958 वोट देकर 11 प्रत्यशियों में से आठ को पीछे छोड़ दिया था वहीं इस बार भी नोटा ने 3187 वोट हासिल कर चार प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुंतजिर आलम को 2310 वोट, बहुजन समाज पार्टी की लक्ष्मी देवी को 815 वोट वही दो निर्दलीय प्रत्यशियों में महफूज आलम ...