भागलपुर, नवम्बर 15 -- अमौर । एक संवाददाता पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र में हुआ इस बार का चुनाव कई मायनों में अन्य चुनावों से बिल्कुल अलग रहा। इस बार के विधानसभा चुनाव में एक के बाद कई रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम हुआ है कि जिले से बाहर के व्यक्ति को दूसरी बार विधायक को चुना गया। अमौर की जनता ने इस चुनाव में विपक्षी पार्टियों के द्वारा दिए गए नारों कि अमौर का बेटा ही अमौर का बनेगा नेता को सिरे से खारिज करते हुए एक संदेश दिया है कि यदि घर से बाहर के लोग में वह काबलियत है जिससे घरवालों का भला हो सकता है तो उन्हें चुनने में कोई हर्ज नही है। वोटरों ने स्पष्ट कर दिया है कि बीते पांच सालों में अख्तरुल ईमान ने जो कार्य किया है उससे सभी संतुष्ट है। विगत 2020 के विधानसभा चुनाव से आम मतदाताओं में बदलाव की जो हवा चली उसने इस जिल...