भागलपुर, अगस्त 4 -- पूर्णिया। रविवार को पूर्णिया जिला में अतिवृष्टि के मद्देनजर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने महानंदा सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी तक स्थिति सामान्य जनक है लेकिन अधिक वर्षा होने से अमौर, रुपौली एवं प्रखंड बायसी क्षेत्र के कुछ पंचायतों में पानी का जल स्तर कुछ जगहों पर बढ़ा है और कहीं-कहीं जल जमाव हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करें और जहां भी अधिक वर्षा के कारण पानी का जमाव है। उसके निकासी की व्यवस्था अभिलंब करें। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधिक वर्षा के कारण फसल क्षति पूर्ति की संभावना है उसका आकलन अविलंब करें। ...