भागलपुर, जुलाई 4 -- पूर्णिया। खेल भवन सह व्यायामशाला स्थित जिम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। खेल भवन -सह- व्यायामशाल के जिम को आधुनिक मशीनों के साथ सुसज्जित किया गया है। जिम में खेल कार्यालय पूर्णिया के द्वारा जिम ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया के भवन में कबड्डी, शतरंज, कराटे की बेहतर सुविधा सभी उपस्करों के साथ उपलब्ध है। जिला खेल भवन सह व्यायामशाला के जिम में भारोत्तोलन की सुविधा भी उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन सह व्यायामशाला के उद्घाटन के अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को बताया गया कि जिम का उपयोग 300 रुपए प्रति माह के बहुत ही कम शुल्क पर पूर्णिया के बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगा। यहां के खिलाड़ियों को महंगे निजी जिम का उपयोग करना...