भागलपुर, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कला भवन के समीप देर रात दो दुकानों समेत चार निजी प्रतिष्ठानों के ताले तोड़ करीब 1.25 रूपये नगद एवं चांदी के दो सिक्के चुरा लिए गए। प्रतिष्ठानों में एक मिठाई दुकान, एक कम्प्यूटर दुकान एवं दो निजी आफिस हैं। मिठाई दुकान में घुस लॉकर तोड़ते चोर एवं एक आफिस के अंदर घुसे इसी चोर के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। आफिस का फुटेज देर रात करीब 11:38 बजे का है, जबकि मिठाई दुकान का फुटेज 12:21 बजे के आसपास का है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर वहां करीब घंटे भर रहा है। फुटेज में दिख रहे चोर ने अपने मुंह को गमछे से ढक रखा है एवं उसके एक हाथ में खंतीनुमा बड़ा सा रड है। मिठाई दुकानदार ललित शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान के लॉकर को तोड़कर करीब 1.10 लाख रूपये चुरा लिए गए हैं। सुबह बगल के दुकान...