भागलपुर, फरवरी 3 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव नहीं होने से आमलोगों में आक्रोश है। रेल युवा विकास मंच के अध्यक्ष कृष्ण मोहन राय ने बताया कि कोविड-2019 से पहले जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव होता था। वर्तमान समय में रेलवे अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उदासीनता के कारण ठहराव नहीं हो रहा है। पिछले दिनों इसके लिए लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था। जानकीनगर से रेलवे विभाग को अन्य स्टेशन से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है। इसके बावजूद यहां के लोगों की वर्षो पुरानी मांग को अनसूनी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अभिलंब कोसी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हुआ तो रेल चक्का जाम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...