भागलपुर, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया। पटना, मुजफ्फुरपुर, लखीसराय के बाद पूर्णिया में शुक्रवार को आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री विजय सन्हिा ने कहा कि भू धारियों को पारदर्शी, जम्मिेदार, ईमानदार व्यवस्था मुहैया कराना हमारी प्रथामकिता है। किसी प्रकार के बिचौलिया, भू-माफिया और दलाल का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कई सफेदपोशों की काली कमाई जमीन में गड़ी है। ऐसे लोग वेष बदलकर भू माफिया को पोषित करते हैं। विभाग ऐसे तत्वों को उजागर करने की योजना बना रही है। कई इडी के रडार तक पहुंच रहे हैं। हम जिले से ये सूचना गोपनीय ढंग से इकट्ठा कर उनके चेहरे से नकाब उठाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संवाद का मकसद समस्या को समझना व सुलझाना है। समस्या समझेंगे तभी सुधार की राह...