भागलपुर, जनवरी 11 -- जलालगढ़। स्वर्गीय प्रसन लाल विश्वास की स्मृति में आयोजित होने वाले 16वें चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नव किशोर विश्वास ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लड़कों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान सरस्वती पूजा के कारण दो दिनों तक टूर्नामेंट स्थगित रहेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए नई आयोजन समिति का गठन एक-दो दिनों के भीतर कर लिया जाएगा, जो पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेगी। बैठक में नवल किशोर विश्वास, उमेश विश्वास, संजीत विश्वास, वरुण विश्वास उर्फ बबलू, अमित विश्वास, सुरेश विश...