भागलपुर, सितम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत Rs.5000 प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत Rs.802 करोड़ 46 लाख की राशि का हस्तांतरण एवं मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को एमएसएमई, सार्वजनिक उपक्रमों एवं सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप हेतु नियोजन एवं आर्थिक सहायता के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महानंदा सभागार पूर्णिया में आयोजन में किया गया। पूर्णिया जिलान्तर्गत कुल 29605 निबंधित निर्माण श्रमिक लाभुकों के बीच कुल 148025000 की राशि का भुगतान किया गया। साथ ही राज्य के प्रशिक्षित युव...