सुपौल, जुलाई 22 -- पूर्णिया। उद्योग विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन राज्य के सभी 38 जिलों में किया जाना है जिसमें पूर्णिया जिला भी शामिल मिल है। 25 जुलाई को पूर्णिया जिला के पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया में स्थापित स्टार्ट-अप सेल में बिहार आईडिया फेस्टिवल के प्रथम चरण (जिला स्तर) का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय / पॉलिटेक्निक / राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि के छात्र/छात्राओं की उपस्थिति एवं सहभागिता हेतु पूर्णिया उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा अपील की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...