भागलपुर, नवम्बर 16 -- पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीसीए द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर जून 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा-प्रपत्र भरने की तिथि 12 से 13 नवंबर तक अंतिम रूप से विस्तारित कर दी है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के निर्देशानुसार पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर उदय कुमार सिंह ने बीसीए सेकेंड , फोर्थ और षष्ठम सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा को लेकर तिथि और परीक्षाकेन्द्र का निर्धारण कर दिया है। परीक्षा 18 से 23 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा केंद्र बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया को बनवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...