भागलपुर, जुलाई 9 -- पूर्णिया। पूर्णिया कॉलेज में बीबीए सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त होने के उपरांत 12 जुलाई को नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट घोषित किया जायेगा, जिसके आधार पर 14 से 19 जुलाई तक महाविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन लिया जायेगा। पूर्णिया कॉलेज में महज 12 हजार रुपये वार्षिक पर बीबीए कोर्स उपलब्ध है। आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित की गई है। एससी और एसटी छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन शुल्क में रियायत की गई है। बीबीए विभाग के समन्वयक ने बताया कि 10 जुलाई तक आवेदन प्रपत्र के साथ सभी आवश्यक स्वअभिप्रमाणित दस्तावेज बीबीए विभाग में जमा करना है। 12 जुलाई को महाविद्यालय पोर्टल पर मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी। 14 से 19 जुलाई तक महाविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया ज...