भागलपुर, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया। चुनाव के दौरान यदि बैंकों में नगद जमा और निकासी 10 लाख से ज्यादा पाया जाता है तो बैंकों के द्वारा इसकी सूचना आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारी को भी तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी खाता की संदेहास्पद स्थिति का पता लगा कर उसकी सूचना एलडीएम के माध्यम से व्यय प्रेक्षक एवं एक प्रति व्यय अनुश्रवण कोषांग को ससमय उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश से संबंधित विस्तृत जानकारी बी बैंकों को दी गयी है। चुनाव में अभ्यर्थी के लिए अलग खाता खोलने में बैंक को सहयोग करने का निर्देश दिया गया। संदेहास्पद कैश डिपाजिट और विदड्राल (यदि 01 लाख से ज्यादा) से संबंधित खातों की जाँच करना आवश्यक है। अभ्यर्थी तथा राजनीतिक दल के बैंक खातों (यदि 01 लाख से ज्यादा) की जाँच करना आवश्यक है।

हिंदी ह...