अररिया, जून 3 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। सांसद पप्पू राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हरिनाम संकीर्तन में बेगमबाड़ी गांव पहुंचे। चार दिवसीय संकीर्तन में भाग ले रहे कीर्तन मंडली से भेंट कर उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में कीर्तन करने पर बधाई दी। मौके पर उपस्थित गांव के लोगों से भी मुलाकात किया। संकीर्तन के कमेटी के लक्ष्मण दास एवं प्रीतम कुमार ने सांसद का स्वागत किया। बेगमबाड़ी से प्रखंड मुख्यालय तक सड़क निर्माण को लेकर आवेदन दिया। सांसद ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...