भागलपुर, दिसम्बर 21 -- हरदा। भारतीय जनता पार्टी, कामाख्या मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के तहत स्वदेशी अपनाने की जागरूकता रैली आयोजित की। रैली में "हर घर स्वदेशी अपनाओ" का संकल्प लेकर नागरिकों से हस्ताक्षर भी कराए गए। इस अवसर पर पदयात्रा निकाली गई और स्वदेशी अपनाने के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रकाश कौशिक, सुदर्शन झा उर्फ बब्बू, सच्चिदानंद साह, अजीत कुमार झा, संतोष साह, गोपाल साह, परमानंद साह, मिथिलेश यादव, लक्ष्मण पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...