भागलपुर, जुलाई 27 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत सरसौनी रोड संख्या 85 पर शनिवार की शाम पेमाधार पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। श्रीनगर लक्खी के मोटरसाइकिल शोरूम से काम खत्म कर घर लौट रहे विकास कुमार को पुल के पास चार अपराधियों ने घेर लिया। दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों अपराधियों के हाथों में हथियार थे। विकास कुमार ने बताया कि पुल के कारण उसने मोटरसाइकिल की गति धीमी कर दी थी। तभी अपराधियों ने उसे रोककर हथियार दिखाया और मोटरसाइकिल की चाबी व प्लग तार निकाल ली। इसके बाद अपराधियों ने उसका एचपी कंपनी का लैपटॉप, दो मोबाइल, नकद 12,000 रुपया, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड छीन लिए। अपराधी अहिलगांव की ओर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित विका...