लखीसराय, जून 19 -- बायसी, एक संवाददाता। सड़क हादसे में पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र के बीएमपी जवान जीवन कुमार की मौत हो गई है। वह ड्यूटी करने किशनगंज जा रहा था। परिजनों ने बताया कि बीएमपी जवान जीवन कुमार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के पंचू मंडल टोला निवासी उमाकांत यादव का पुत्र था जो बुधवार की शाम अपने घर से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बाइक से किशनगंज जा रहा था। रास्ते में ट्रक की ठोकर से बीएमपी जवान की मौत बिहार बंगाल बॉर्डर दालकोला के समीप हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बायसी पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रात के करीब दो बजे अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार बीएमपी जवान की मौत हो गई है। वह 30 वर्ष का था। उसके दो बच्चे हैं। घटना के बाद घर पर पर...