भागलपुर, नवम्बर 12 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर-फलका मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोरी की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतका ठठेरीटोला बीकोठी निवासी रंजन ठाकुर की पुत्री संध्या कुमारी थी। वह रूपौली थाना क्षेत्र के रामपुर परिहट गोढ़ीयारी गांव स्थित अपनी बुआ के घर से टोटो पर सवार होकर घर लौट रही थी। सोनदीप गांव में टोटो पलट गया और टोटो के नीचे दबने से संध्या की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टोटो चालक अशोक रजक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और घटनास्थल पर सड़क जाम कर जमकर हंगामा करने लगे। आक्रोशितों का आरोप था कि टोटो चालक शराब के नशे में टोटो चला रहा था। वहीं दुर्घटनाग्रत टोटो से एक पॉलीथिन देसी शराब भी बरामद हुई। घटना की जानकारी पाकर अवर निरीक्षक विकास कुमार, सअनी बीरेंद्र कु...