भागलपुर, सितम्बर 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान प्रारंभ हुआ। अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तनवीर हैदर तथा प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर के हाथों किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक उस्मान गनी, प्रधान लिपिक नवीन कुमार, सभी एएनएम एवं आशा उपस्थित रहे। डॉ तनवीर हैदर ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, बीपी ,एचआईवी ,हीमोग्लोबिन, आयरन, कैल्शियम महिला से संबंधित सभी तरह इस स्क्रीनिंग एवं पैथोलॉजिकल जांच की गयी। इसमें परिवार नियोजन से संबंधित तथा अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई। सभी एचडब्लूसी में 129 प्रकार की औषधि उपलब्ध कराई जा रही है । प्रत्येक प्रखंड के सभी माता...