भागलपुर, जून 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अंतर्गत पांचवीं और छठी कक्षा के लगभग 15000 बच्चों को गणितीय समर कैंप के माध्यम से रोचक ढंग से शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए 1500 स्वयंसेवकों को जोड़ा गया है जो विभिन्न शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं पीजी डिग्रीधारी हैं। रजीगंज पंचायत के प्लस टू चांदी हाईस्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्व शिक्षा अभियान, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी बीआरपी नीतू कुमारी, प्रधानाध्यापक दीपक कुमार शर्मा और संकुल समन्वयक मनोज कुमार ने निभाई। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 135 चयनित वॉलंटियर्स ने भाग लिया, जिन्हें संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों द्वारा चयनित ...