सुपौल, जुलाई 29 -- पूर्णिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत जिले में झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा। शेष स्थानों पर संबंधित कार्यालय प्रधान/पदाधिकारी झण्डोत्तोलन करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को निर्देशित किया गया कि मुख्य अतिथि के आगमन के संबंध में सहमति प्राप्त कर आमंत्रण कार्ड /ई-कार्ड तैयार करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा महादलित टोलो में झंडोत्तोलन के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया को जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्थल चिन्हित करने एवं नगर आयुक्त नगर निगम को शहरी क्षेत्रों में महापुरुषों के प्रतिमा की साफ सफाई तथा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...