भागलपुर, दिसम्बर 6 -- पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय स्नातक में नामांकित छात्र-छात्राओं का 10 दिसंबर तक पंजीयन करेगा। इसके निमित्त नए सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए विश्वविद्यालय ने तिथि का निर्धारण कर दिया है। निर्धारित तिथि तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से यूजी में नामांकित 41800 छात्र-छात्राओं का पंजीयन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा किया जायेगा। समर्थ पोर्टल पर ही छात्र-छात्राएं अपना-अपना आईडी व पासवर्ड देकर लॉगिन करके पंजीयन से सबंधित अपना विषय चुनेंगे। पंजीयन शुल्क छात्र-छात्राओं को जमा करना होगा। इसके बाद ओरिजिनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ आवश्यक दस्तावेज छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...