सुपौल, अगस्त 26 -- पूर्णिया। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय मंगलवार को तीसरा मेरिट लिस्ट घोषित करेगा, जिसके आधार पर 27 से 30 अगस्त तक कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन लिया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े आठ नये गैर अंगीभूत कॉलेजों में भी मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक में एडमिशन लिया जायेगा। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को अब तक 63898 आवेदन मिल चुके हैं, जिसमें प्रथम और द्वितीय मेरिट लिस्ट के आधार पर 29 हजार से अधिक अभ्यार्थियों का स्नातक में एडमिशन अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों में हो चुका है। अब तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...