भागलपुर, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन को लेकर 13 दिसंबर तक तिथि विस्तारित कर दी गई है। चूंकि काफी संख्या में पंजीयन में मेजर और माइनर में गलत पाठ्यक्रम चुन लिया है, जिसमें सुधार करने का मौका विश्वविद्यालय के द्वारा दिया गया है। इस संदर्भ में जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सत्र 2025-29 में नामांकित सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी व बीकॉम के लिये ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने व भरवाने की तिथि 11 से 13 दिसंबर तक विस्तारित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...