भागलपुर, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर में पोस्टेड आरडीडीई वीरेन्द्र नारायण के पूर्णिया स्थित आवास पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू)की टीम ने सुबह से लेकर शाम तक छापेमारी की। छापेमारी में क्या कुछ हासिल हुआ, इसका कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। परन्तु चर्चा है कि टीम को कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया गया कि पटना से एसवीयू के डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम दो गाड़ियों से गुरूवार सुबह करीब सात बजे आरडीडीई के सदर थाना के आनंद विहार कॉलनी स्थित आवास पर पहुंची। आरडीडीई ने यहां करीब 15 कट्ठे जमीन पर आलीशान भवन बना रखा। जिसके ग्राउंड फ्लोर को उन्होंने किराए पर लगा रखा है। ऊपरी मंजिल पर उनका आवास है। ग्राउंड फ्लोर पर दो परिवार एवं दो छात्र किराए पर रहे हैं। आरडीडीई का समूचा परिवार अभी पटनास में रह र...