भागलपुर, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल में अवस्थित बज्रगृह में पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर पूर्णिया जिला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों 56-अमौर, 57-बायसी, 58-कसबा, 59-बनमनखी, 60-रूपौली, 61-धमदाहा एवं 62-पूर्णिया में मतदान के उपरान्त सभी पोल्ड इवीएम व वीवीपेट को पूर्णिया कॉलेज,पूर्णिया एवं जिला स्कूल पूर्णिया स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन बजगृह में विधानसभा क्षेत्रवार डबल लॉक सिस्टम से सील कर तथा 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बज्रगृह की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस उपाधीक्षक (...