भागलपुर, दिसम्बर 7 -- हरदा, एक संवाददाता। मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत सत्संग विहार एवं रहुआ सत्संग मंदिर परिसर में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में सत्संग प्रेमी उपस्थित होकर सत्संग का लाभ उठाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कन्हैया साह ने कहा कि सत्संग मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। सत्संग के माध्यम से जीवन को सही दिशा मिलती है और मानव को सत्यगति की प्राप्ति होती है। वहीं लक्ष्मी दा ने कहा कि ईश्वर एक है, भले ही लोग अलग-अलग धर्मों का पालन करते हों। सभी धार्मिक ग्रंथों का सार यही बताता है कि परमात्मा एक ही है। सत्संग के दौरान बिन्देश्वरी दास ने भजन-कीर्तन के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते नजर आए। वक्ताओं ने क...