भागलपुर, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से कोविड सुरक्षा एवं उपचार के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। जिससे लोगों को समय पर इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। विधायक ने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार कोरोना के इस नए वेरिएंट से विशेष घबराने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि सभी नागरिक सावधानी रखें तथा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी बढ़ाने पर ध्यान दें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल सरकारी मेडिकल कॉलेज या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जाकर जांच करवाएं। मानसून आगमन को ध्यान में रखते हुए विधायक ने नगर आयुक्त से शहर की छोटी-बड़ी नालियों की तलहटी तक शीघ्र सफाई कराने तथा नगर में सुगम आवागमन हेतु नगर निगम द्वारा निष्पादित टेंडर अंतर्गत सड़कों और नालों क...