भागलपुर, मई 11 -- पूर्णिया। 20 वीं सदी के महान संत सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141 वीं जयंती के शुभ अवसर पर 11 मई को मधुबनी वार्ड-02 में स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभा यात्रा प्रातः 06:00 बजे मां काली मंदिर के प्रांगण से निकल कर मधुबनी बाजार चौक, डॉलर हाउस चौक, कचहरी होते हुए आरएन साव चौक भट्ठा बाजार, खीरु चौक लाईन बाजार चौक, बिहार टॉकिज रोड होते हुए डॉनर चौक, प्रभात कोलोनी, जनता चौक, पूर्णिया कॉलेज चौक और अन्त में संतमत सत्संग आश्रम पर समाप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...