भागलपुर, सितम्बर 21 -- हरदा, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहुआ पश्चिम प्रांगण में अध्यात्म बोध महोत्सव एवं संत कबीर सत्संग के आयोजन के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी संजय साहेब ने कहा कि सत्संग से न केवल आत्मा का बल्कि वातावरण का भी शुद्धीकरण होता है। उन्होंने बताया कि धर्म किसी जाति या पंथ तक सीमित नहीं है बल्कि धर्म चित्त की शुद्धता और शांति का नाम है। पूजन के दौरान सभी सत्संग प्रेमियों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई। वहीं भजन-कीर्तन कर सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बिनोद कुमार यादव, समिति के कुलानंद यादव, कन्हैया साह, अनिल यादव, पैक्स अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, रविन्द्र यादव, विश्वनाथ यादव, प्रकाश सिंह सहित दर्जनों सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...