भागलपुर, दिसम्बर 21 -- हरदा, संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग विहार एवं रहुआ सत्संग मंदिर में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों सत्संग प्रेमियों ने उपस्थित होकर सत्संग का लाभ उठाया। सत्संग के दौरान वक्ताओं ने आध्यात्मिक और नैतिक जीवन पर प्रकाश डाला। कन्हैया साह ने कहा कि सत्संग मानव को सत्य का मार्ग दिखाता है और इसके नियमित अभ्यास से जीवन में सत्यगति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सत्संग से व्यक्ति के विचार और आचरण में सकारात्मक परिवर्तन आता है। लक्ष्मी दा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ईश्वर एक है। सभी धर्मों के मूल में एक ही सत्य निहित है। विभिन्न धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन से यह स्पष्ट होता है कि सभी का लक्ष्य मानव को सही मार्ग पर ले जाना है। वहीं बिंदेश्वरी दास ने भजन-कीर्तन के माध्यम से उपस्थित श्र...