भागलपुर, जनवरी 11 -- मीरगंज। मीरगंज थाना अंतर्गत कुर्सेला जोगबनी स्टेट हाईवे के किशन टोली और दमैली के बीच रविवार सुबह करीब 8 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती पंचायत अंतर्गत भट्टा चकला निवासी विनोद किश्कू (30 वर्ष) तथा रमेश हेंब्रम (26 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मीरगंज पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मीरगंज थाना पुलिस सदल बल के साथ पहुंचे और शवों की शिनाख्त किया। सूचना पाते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मीरगंज सरसी मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। इसके बाद मीरगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीसीपी चित्रा कुमारी सहित अंचल निरीक्षक धमदाहा कौशल कुमार एवं धमदाहा ...