भागलपुर, दिसम्बर 5 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत जानकीनगर थानाक्षेत्र के मधुबन चौक के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवकों का इलाज बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के मधुबन वार्ड नंबर एक निवासी सिकंदर ऋषि पिता हीरो ऋषि तथा करण कुमार पिता शंभू कुमार यादव के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सिकंदर ॠषि मधुबन चौक के समीप सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 को पार कर रहे थे। इसी दौरान मुरलीगंज से जानकीनगर की तरफ जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में सिकंदर ऋषि का सि जख्मी हो गया तथा शरीर में गंभीर चोट लगी है। वहीं मोटरसाइकिल चालक मुरलीगंज प्रताप नगर निवासी करण कुमार के गर्दन की हड्डी में गंभीर चोट लगी है। दोनों घ...