अररिया, अक्टूबर 7 -- टैंक लॉरी की चपेट में आया स्कूटी सवार हरदा, एक संवाददाता। मरंगा थानान्तर्गत एनएच 31 विद्यार्थी चौक के समीप टैंक लॉरी की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों घायल दोनों युवकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। गंगेली पंचायत के वार्ड सदस्य विजय ऋषि ने बताया कि गंगेली पंचायत निवासी हरदेव ऋषि का पुत्र प्रमोद ऋषि (25 वर्ष) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक श्रमिक था। वहीं उसके साथ स्कूटर पर सवार मंगन ऋषि का पुत्र कृष्णा ऋषि (17 वर्ष) का उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है। घटना का सूचना मिलते गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना की गश्त टीम मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान क...