भागलपुर, मई 25 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परोरा में मशाल योजना के तहत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय परोरा, कन्या मध्य विद्यालय परोरा समेत तीन विद्यालय के चयनित कुल 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बिहार सरकार खेल प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 मई तक कराया गया। खेल कूद प्रतियोगिता का नेतृत्व कन्या मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने किया। इस तीन दिवसीय खेल-कूद में प्रतिभागियों ने कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल एवं वालीबॉल आदि का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में अन्डर 14 एवं 16 वर्ष उम्र के प्रतिभागी शामिल हुए। रोमांचक मुकाबले में प्रतिभागियों ...