भागलपुर, फरवरी 26 -- कसबा, एक संवाददाता। शराब पीकर विद्यालय आने वाले कसबा प्रखंड के लखना स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर अब विभागीय कार्यवाही चलेगी। डीपीओ सह कसबा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार अमन ने बताया कि थाना से एफआईआर कॉपी मिलते ही सबसे पहले विभागीय कार्रवाई के तहत प्रधान शिक्षक को संस्पेंड किया जायेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा। बताते चलें कि उच्च मध्य विद्यालय मजगामा के प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय समय में शराब पीने की शिकायत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी थी। इसी आलोक में मंगलवार को जैसे ही विद्यालय के प्रधान शिक्षक सूर्यनंदन सिंह विद्यालय पहुंचे कि बच्चों ने इसकी शिकायत घर जाकर अपने अभिभावकों से की। अभिभावक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय प्रधान शराब के नशे में हैं। अ...