भागलपुर, जून 20 -- पूर्णिया। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा यूजर चार्ज संग्रहण,अग्रिम समायोजन, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता मित्र के मानदेय भुगतान तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण की समीक्षा करते हुए निदेशक डीआरडीए तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण करते हुए ससमय भूमि को चिन्हित करते हुए प्रस्ताव समर्पित करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा द्वारा बनाए जा रहे खेल मैदान तथा मनरेगा के द्वारा कराए गए कार्यों के भुगतान की स्थिति, वृक्षारोपण तथा आंगन बाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों...