भागलपुर, सितम्बर 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न स्थानों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। वार्ड चार में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। पूजा के आयोजक दिलीप शर्मा ने बताया कि हर वर्ष प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। पंडित गुनदेव द्वारा विधि विधान से पूजा एवं आरती की गयी। संध्या समय भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया। जिसे देखने और सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। चक पंचायत के महतो टोल में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा पूजा को सफल बनाने में सकलदीप शर्मा, दिलीप भगत, मन्नू चौहान ,दिलीप शर्मा ,धीरेंद्र चौहान ,नवीन भारती, संदीप विश्वास, सोनू चौहान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...