भागलपुर, जनवरी 1 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने थाना के निकट पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूली भी किया। वहीं जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि अपराध के रोकथाम के लिए वृहद पैमाने पर वाहनों का सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान 10 हजार राशि का जुर्माना के रूप में वसूली भी किया गया है। साथ ही थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों का कागजात, मोटरसाइकिल चालक का हेलमेट सहित विभिन्न तरह की जांच पड़ताल की गई, जिसमें जांच पड़ताल के दौरान जुर्माना भी वसूला गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराध एवं दुर्घटना से बचने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

हिंदी हिन...