भागलपुर, मई 8 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रचार वाहन रवाना हुआ। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के माध्यम से जिले के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को लोक अदालत के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में लोग अदालत पहुंचकर अपने विवादों का एक ही दिन में निपटारा करा सके। इस प्रचार वाहन के साथ पारा लीगल वॉलेन्टियर को भी भेजा गया है। इसके बाद प्रधान जिलाजज ने प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्णिया समेत बनमनखी, धमदाहा और बायसी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यवहार न्याया...