भागलपुर, अगस्त 24 -- कसबा, एक संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के काफिले का कसबा में भव्य स्वागत किया गया। गढ़बनैली में कसबा विधायक मो. अफाक आलम के द्वारा उनका स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान राहुल व तेजस्वी का ठहराव चाय-नाश्ता के लिए गढ़बनैली स्थित अपना ढाबा में हुआ। ढाबा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव, पूर्व विधायक बीमा भारती ने चाय के बाद पनीर का स्वाद लिया। ढाबा में करीब आधा घंटा तक राहुल गांधी रूके। इस दौरान कसबा विधायक मो. आफाक आलम से चुनाव संबंधी चर्चा की। वहीं जाते जाते अपना ढाबा की तारीफ करते हुए कहा कि अपना ढाबा में अपनापन लगा। ढाबा संचालक अमृत कुमार ने बताया कि अचानक गाड़ियों का काफिला ढाबा पर रूका। कई कमांडों ढाबा में पहले प्रवेश किये। इसके बाद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, सांसद...