भागलपुर, अगस्त 28 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार में गुरुवार सुबह एनएच-131 ए रानीपतरा सर्विस रोड पर ओवरब्रिज के नीचे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग जा रहे 12 वर्षीय छात्र को कुचल दिया। मृतक की पहचान चांदी कठुआ निवासी रवि शंकर कुमार उम्र 12 वर्ष पिता रबिन दास के रूप में हुई है। वह रोज की तरह साइकिल से कोचिंग पढ़ाई करने जा रहा था। ओवरब्रिज के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में वह आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सर्विस रोड और मुख्य सड़क को दोनों तरफ से पूरी तरह जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रानीपतरा बाजार में अवैध अतिक्रमण और ठेला-रेहड़ी को भी हटा दिया। करीब तीन घंटे तक पूर्णिया-कटिहार...