भागलपुर, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेन्द्र बाल उद्यान परिसर में एक सप्ताह के अंदर बोटिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए वन विभाग के पदाधिकारी सारी तैयारी पूरी करने में जुट गए हैं। बोटिंग के लिए राजेन्द्र बाल उद्यान परिसर में पोखर में पानी भरा जा रहा है। पोखर के चारों ओर लोहा की घेराबंदी भी की गयी है। बोटिंग के लिए दो बोट राजेन्द्र बाल उद्यान में रखा गया है। राजेन्द्र बाल उद्यान शहर का सबसे पुराना पार्क है। उद्यान को लगातार सुन्दर बनाने का काम जोर शोर से किया जा रहा है। राजेन्द्र बाल उद्यान मे बोटिंग फिर से शुरु करने के लिए सारी तैयारी तेज गति से की जा रही है। सात साल पहले इस पार्क मे बोटिंग की सुविधाएं उपलब्ध थी। बोटिंग के लिए काफी संख्या में यहां लोगों की जमघट लगी रहती थी। लोगों को परिवार एवं बच्चो के साथ बोटिंग के...