भागलपुर, अगस्त 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के मद्देनजर शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विशेष प्रेक्षक (निर्वाचक सूची बिहार) भरत खेड़ा के द्वारा की गई। इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर गहन चर्चा की गयी। इसके अलावा दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में जमा किए गए विभिन्न प्रपत्रों और पूर्णिया जिला में आयोजित विशेष कैंपों के बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। विशेष प्रेक्षक के द्वारा राजनैतिक दलों से इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया, ताकि मतदाता सूची त्रुटिहीन और पूरी पारदर्शी बन सके। बैठक म...